चम्बा : जिला पुलिस नशा तस्करों पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस आए दिन नाकाबंदी कर नशे के सामान के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। बता दें कि पुलिस ने एक बार फिर नाकाबंदी के दौरान चार लोगों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने लाहडू में नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस ने कार को तलाशी के लिए रुकवाया।
कार में 4 लोग सवार थे। जब गाड़ी की डिक्की की तलाशी ली गई तो उसमें से 1.51 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान 47 वर्षीय अमरजीत पुत्र सतीश कुमार, 20 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र गगन सिंह, 32 वर्षीय गफूर मोहम्मद पुत्र गुलाम गुलशाद व 29 वर्षीय राम मोहित पुत्र जगदेव शर्मा निवासी चंबा के रूप में हुई है।
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है तो वहीं आरोपियों से भी कड़ी पूछताछ की जा रही है।