ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में गगरेट उपमंडल के तहत पंजाब से सटे थप्पलां गांव में आर्मी का एक 26 साल पुराना मोर्टार मिलने से हड़कंप मच गया । प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह मोर्टार एक मिस फायर के चलते इस गांव में पहुंच गया है। पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर जिला पुलिस के बम रोधी दस्ते की निगरानी में नो मैंस लैंड में रखा है। वहीं, इस क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, ताकि कोई नागरिक इस क्षेत्र में न आए।
आज यानी शुक्रवार को सेना की बम डिफ्यूज स्क्वायड मौके पर आयी। वहीं, जिंदा मोर्टार मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक गांव के जंगल क्षेत्र में किसी व्यक्ति को गुरुवार दोपहर बाद यह जिंदा मोर्टार मिला। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति इस मोर्टार को लेकर थाना गगरेट पहुंच गया, जिसके चलते काफी अफरा-तफरी मच गई। हरकत में आई पुलिस विभाग ने फौरन इस मोर्टार को अपने बम रोधी दस्ते के हवाले कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि गगरेट उपमंडल के थप्पलां गांव में जिंदा मोर्टार मिला है। उन्होंने बताया कि यह करीब 26 साल पुराना मार्क 81 एमएम आई एलएल 1/95 का जिंदा मोर्टार है। सेना के जवानों द्वारा समय-समय पर हिमाचल की सीमा के साथ पंजाब क्षेत्र में फायरिंग रेंज बनाई जाती है। आशंका जताई जा रही है कि उसी फायर रेंज से कोई मिस फायर मोर्टार इस क्षेत्र में आकर गिरा है। फिलहाल उसे वीरान जगह पर ले जाकर बम रोधी स्क्वायड की निगरानी में रखा गया है, जबकि इस पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। वहीं, सेना को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है। सेना का बम डिफ्यूज स्क्वायड मौके पर पहुंच कर इस मोर्टार को डिफ्यूज करेगा।
एक सफल करियर का समापन और एक नई यात्रा की शुरू : मनोज, नाथपा झाकडी हाइडो पावर स्टेशन में रिटारमेंट समारोह
झाकडी : नाथपा झाकडी हाइडो पावर स्टेशन में आज तीन कर्मियों की सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमें चन्द्रमोहन...
Read more