धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के नगरोटा , ज़िला काँगड़ा से एक और बड़ा नाम कुसुम भारद्वाज, पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी ( यूपीएससी) ने आम आदमी का हाथ थाम लिया है ।
अरविंद केजरीवाल की गुड़ गवर्नेंस नीतियों से प्रभावित होकर कुसुम भारद्वाज जी ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में पार्टी शामिल हुई हैं । सह प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने आप पार्टी में स्वागत के साथ ज्वाइन कराया।
ज्वाइंट सेक्रेटरी पद से रिटायर कुसुम भारद्वाज भारत सरकार के कई मंत्रालयों वित्त मंत्रालय, टेक्सटाईल मंत्रालय , वाणिज्य मंत्रालय और कई मंत्रालयों में बड़े पद पर रह कर बड़ी ज़िम्मेदारियों को सँभाला है ।
इसके अलावा ऑफ़िसर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन एंव कई लोक एंव कर्मचारी वेलफ़ेयर नीतियों को बतौर उपाध्यक्ष बख़ूबी अंजाम भी दिया है ।
कुसुम जी काँगड़ा के सेरा गाँव से आती हैं , अपने गाँव एंव समाज में कई परिवारों गोद भी ले रखा है ताकी उनकी मदद हो सके।
अब आम आदमीं पार्टी के साथ जुड़ कर हिमाचल प्रदेश में एक लोक कल्याणकारी सरकार लाना चाहती है । इसी इरादे से आप पार्टी के रक्षक विंग का दामन थामा है ।