शिमला : राजधानी शिमला में 17 नवम्बर व 18 नवम्बर यानि कल व परसों बालूगंज से विधानसभा वाया चौड़ामैदान सड़क सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगी । इसको लेकर डीसी शिमला ने अधिसूचना जारी की है। दो दिन में ये सड़क शिमला में हो रहे अखिल भारतीय पीठासेन अधिकारियों के सम्मेलन के कारण बन्द की गई है। डीसी शिमला द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों तथा सम्मेलन में लगे अधिकारियों के वाहनों को इससे बाहर रखा गया है। स्थानीय लोगों को अपना आवासीय प्रमाण पत्र दिखाना होगा।