ऊपरी शिमला में बिजली व्यवस्था ठप, सड़के भी बंद
शिमला : जिला कांग्रेस कमेटी (शिमला ग्रामीण) के अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने कहा कि राज्य सरकार नगर निगम शिमला में कई नए क्षेत्रों को शामिल करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर भारी विरोध हो रहा है। लोग नगर निगम में आने को तैयार ही नहीं है। प्रेस को जारी ब्यान में छाजटा ने कहा कि इसका कारण पहले जिन क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल किया गया है वहां की दिक्कतें है। नगर निगम ने जिन ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल किया था वहां पर आज भी पानी, सिवरेज और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। वह लोग न तो शहर में ही है और न ही गांव में। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि इसका विरोध हो रहा है। सरकार पपहले मर्ज एरिया के लोगों के दर्द को समझे, उसके बाद ही नए क्षेत्रों को शामिल करने की योजना बनाएं। छाजटा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे लोगों की समस्याओं की कोई परवाह नहीं है। बिना सोचे समझे एक तरफा निर्णय लेकर जनता पर अनावश्यक बोझ थोपा जाता है।सेब खरीद कर पैसे दिए नहीं, अब मंहगे दाम पर दे रहे उपकरण
छाजटा ने एमआईएस योजना के तहत खरीदे सेब के भुगतान को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभी तक बागवानों को सेब का भुगतान नहीं किया गया है। एचपीएमसी बागवानों को कृषि उपकरण और खाद दे रहा है। इसके दाम बाजार से भी मंहगे हैं। उन्होंने कहा कि खाद व टीएसओ ट्री स्प्रे ऑयल जो बाजार में सस्ते दामों पर मिल रहा है उसे एचपीएमसी मंहगे दामों पर दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सोची समझी रणनीति के तहत किसानों, बागवानों की कमर तोड़ने में लगी है। उन्होंने कहा है कि भाजपा किसानों बागवानों के प्रति संवेदनहीन है।उन्हें कोई भी न तो राहत दी जा रही है और न ही उनकी कोई आर्थिक मदद ही की जा रही है।उन्होंने ने प्रदेश सरकार द्वारा एचपीएमसी के विक्री केंद्रों में खाद,कृषि उपकरण व ट्री स्प्रे ऑयल के दामों में की गई बढ़ोतरी को तुरंत वापिस लेने की मांग करते हुए कहा है कि जबकि खुले बाजार में इसकी कीमतों में काफी कमी है तो सरकारी उपक्रम एचपीएमसी में इनकी कीमतों में भारी वृद्धि का अंतर कैसे है।उन्होंने इस पूरे मामलें की जांच करने की मांग करते हुए कहा है कि किसानों बागवानों को खाद,कृषि उपकरण व बागवानी में इस्तेमाल होने वाले ट्री स्प्रे ऑयल के दामों में बाजार से कम दामों में उपलब्ध करवाए जाने चाहिए।उन्होंने ने सरकार से एचपीएमसी के पास लंबित पड़े बागवानों के पैसे का भी जल्द भुगतान करने को भी कहा है।उन्होंने कहा कि पिछले दो तीन सालों से बागवानों के सेब खरीद का बकाया एचपीएमसी के पास लंबित पड़ा है,और इसे अभी तक जारी नही किया गया है।उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर कर इसे जारी नही कर रही है।उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर किसानों बागवानों का शोषण बंद नही किया तो कांग्रेस चुप बैठने वाली नही। छाजटा ने कहा कि बर्फबारी के कारण शिमला जिला में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी सड़के बंद पड़ी हुई है। कई क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों से बिजली भी नहीं है।
धर्मशाला में प्रदेश मंत्रिमंडल की अहम बैठक, जानिए क्या अहम निर्णय लिए….
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला कांगड़ा के धर्मशाला में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल...
Read more