शिमला: सर्दियां शुरू होते ही शिमला जिले में आगजनी के मामले बढ़ने लगे हैं। राजधानी शिमला के उपनगर ढली में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एचआरटीसी वर्कशॉप में एक इलेक्ट्रिक बस की बैटरी में आग लग गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की और इस बीच अग्निशमन विभाग शिमला को भी सूचना दी गई।
वर्कशॉप में काम कर रहे वर्करों ने तुरंत बैटरी को खुले में रख दिया। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
उल्लेखनीय है कि बीते कल उपमंडल चौपाल के ग्राम झीना में स्थित ऐतिहासिक ठोड़ (रणचंडी) मंदिर में अचानक आग लग गई थी। जिसके कारण 2 मंजिला मंदिर जलकर राख हो गया है। इस आगजनी में लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। इस आगजनी में कोई भी जानी नुकसान न हुआ।
एम्स चमियाना में बनेगी सराय, उपायुक्त ने दिए संयुक्त साइट निरीक्षण करने के आदेश
एम्स चमियाना में सराय निर्माण को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित उपायुक्त ने दिए संयुक्त साइट निरीक्षण करने...
Read more