कुल्लू घाटी के जछणी गांव में लगी आग
मकान की ऊपरी मंजिल राख, 30 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान
कुल्लू, 7 अगस्त :
हिमाचल में कुल्लू घाटी के जछणी गांव में आज तड़के एक मकान में आग लग गयी। इससे मकान की ऊपरी मंजिल जल कर राख हो गई। इससे 30 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है।जछणी गांव भुंतर से करीब तीन किलोमीटर दूर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे गांव के एक मकान में आग । जिस समय मकान में आग लगी। जिस समय आज लगी परिवार के लोग गहरी नींद में थे। पड़ोस के किसी व्यक्ति ने मकान के ऊपरी मंजिल पर आग की लपटें देखी व शोर मचाया। इसके बाद गांव के लोग घटनास्थल की ओर भागे व मकान में सो रहे लोगों को जगाया। इससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान गांव के लोगो ने जहाँ आग बुझाने का काम शुरू किया व दमकल विभाग के कर्मचारियों को बुलाया। इसके बाद ग्रामीणों और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस दौरान अढाई मंजिला इस मकान की ऊपरी मंजिल जल कर राख हो गई। हालांकि ग्रामीणों व विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से मकान की निचली मंजिल को बचा लिया गया।
भुंतर के फायर अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि गांव जछणी के डोला सिंह के मकान में आज सुबह आग लगी थी, जिस पर काबू पाया गया है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
एसजेवीएन सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 आयोजित
शिमला : भूपेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन के मार्गदर्शन में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देशानुसार एसजेवीएन 27...
Read more








