शिमला : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित 9 के खिलाफ धारा-144 के उल्लंघन पर आईपीसी की धारा 143 व 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि बीते रोज प्रदेशभर से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजधानी शिमला में पहुंचकर 1 हजार मीटर लंबा झंडा लेकर तिरंगा यात्रा निकाली थी।
इस दौरान यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं को सिटी प्वाइंट पर पुलिस जवानों ने यह कहकर रोका कि आगे नारेबाजी की अनुमति नहीं है। इस दौरान कार्यकर्ता पुलिस से ही उलझ पड़े और बैरिकेडिंग को हटा कर रिज पर पहुंच गए।
लिहाजा अब पुलिस ने धारा-144 तोड़कर रिज मैदान पर तिरंगा यात्रा निकालने पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व विधायक विक्रमादित्य सिंह, एनएसयूआई अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर, राहुल मैहरा, विरेंद्र बाश्टू, अमित ठाकुर, राहुल चौहान, दिनेश चोपड़ा, दीपक खुराना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।