नाहन : हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन में तैनात महिला पुलिस कॉन्स्टेबल बीना ठाकुर ने ईमानदारी का परिचय दिया है। कॉन्स्टेबल बीना को ड्यूटी के दौरान किसी अनजान व्यक्ति की सोने की चेन प्राप्त हुई है। उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए इस चेन को यातायात प्रभारी रामलाल को सौंप दिया। अब स्थानीय पुलिस को इस सोने की चेन के मालिक की तलाश है, जोकि सही जानकारी देते इसे यातायात पुलिस प्रभारी से प्राप्त कर सकता है।
ड्यूटी के दौरान महिला पुलिस कॉन्स्टेबल बीना ठाकुर को चौगान मैदान में कीमती सोने की चेन पड़ी मिली, लेकिन एक पल के लिए भी महिला कॉन्स्टेबल का ईमान नहीं डगमगाया। उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए इसे थाने के प्रभारी को सूचित कर थाने में जमा करवाया। वहीं पुलिस भी पिछले 4 दिनों से उक्त सोने की चेन के मालिक की तलाश कर रही है। उधर महिला कॉन्स्टेबल बीना की इस ईमानदारी की हर कोई सराहना कर रहा है। यहां तक पुलिस अधिकारियों ने भी बीना की इस ईमानदारी की प्रशंसा कर रहे हैं।
नाहन के यातायात प्रभारी रामलाल चोपड़ा ने आज बताया कि पुलिस विभाग की कॉन्स्टेबल बीना को सोने की चेन चौगान मैदान में पड़ी मिली. कॉन्स्टेबल की ईमानदारी की सराहना करते हुए रामलाल चोपड़ा ने आह्वान किया कि जिस भी व्यक्ति की यह चेन है, वह इसकी सही जानकारी व वजन आदि बताकर चौगान मैदान के साथ यातायात बूथ से इसे प्राप्त कर सकता है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई है।
एक सफल करियर का समापन और एक नई यात्रा की शुरू : मनोज, नाथपा झाकडी हाइडो पावर स्टेशन में रिटारमेंट समारोह
झाकडी : नाथपा झाकडी हाइडो पावर स्टेशन में आज तीन कर्मियों की सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमें चन्द्रमोहन...
Read more