शिमला : भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शहर में शायर के सौजन्य से “आज़ादी की अभिव्यक्ति” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के क्रम में यह एक open mic event है जिसमें रजिस्टर करने के उपरांत प्रतिभागी शायरी, स्टैंड अप कॉमेडी और गायन की प्रस्तुति दे सकते हैं ।
दिनांक 14 अगस्त 2022 शाम 5 बजे जोधा निवास के निकट फूड टैरेस , पी सी चेंबर शिमला में सभी सुधिजन सादर आमंत्रित हैं !