शिमला : हिमाचल प्रदेश में जमा दो के अर्थशास्त्र विषय की आज हुई परीक्षा में त्रुटियां पाई गई है। हिमाचल स्कूल प्राध्यपक संघ के जिला बिलासपुर अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने बताया कि दिनांक 20 नवंबर को + 2 का अर्थशास्त्र की परीक्षा संपन्न हुई । इस परीक्षा में अर्थशास्त्र के विषय में सीरीज बी में त्रुटियां पाई गई ।प्रश्न नंबर 13 को ही प्रश्न नंबर 12 की जगह पूछ लिया गया यानिकि प्रश्न संख्या 12 और प्रश्न 13 एक जैसे ही पूछ लिए गए ।जबकि प्रश्न 12 में जो प्रश्न पूछे जाने थे वह नहीं पूछे गए । प्रश्न संख्या 12 में तीन विकल्पों में से कोई दो करने थे तथा प्रश्न संख्या 12 के एक प्रश्न के तीन मार्क्स और दोनों प्रश्नों छः मार्क्स का पूछा जाना था ।
हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ शिक्षा बोर्ड से मांग करता है कि जमा दो के इकोनॉमिक्स के विद्यार्थियों को सीरीज बी में 6 ग्रेस मार्क्स दिए जाये।