शिमला, 27 सितम्बरः
 मैसर्ज़ 31 Parallel IT, शिमला, हिमाचल प्रदेश में एसोसिएट (महिला/पुरूष) के 100 पदों को भरने के लिए रिक्त पद निकाले गए है, जिसमें प्रति माह आय 8 हजार से 14 हजार तक या इससे भी अधिक हो सकती है।
जिला रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता बाहरवीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट तथा आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 30 सितम्बर, 2021 को प्रातः 10 बजे 31 Parallel IT and BPO solutions Below Hettvik Supermart Panthaghati, Shimla में पहुंच कर इंटरव्यू दे सकते है।
अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 82787-49354, 70184-56156 तथा 98164-58463 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
एसजेवीएन सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 आयोजित
शिमला : भूपेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन के मार्गदर्शन में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देशानुसार एसजेवीएन 27...
Read more 
	    	 
		    
 
                                







