4,000 पद, मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर और अन्य 4,000 पद आवेदनों के आधार पर भरे जाएंगे.
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर.
एसडीएम की अध्यक्षता में नियुक्त कमेटी द्वारा उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
शिमला : हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में बेरोजगारों को रोजगार के अवसर है। विभाग में आठ हजार मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती की जाएगी. जिनमें 4,000 पद, मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर और अन्य 4,000 पद आवेदनों के आधार पर भरे जाएंगे. 24 सितंबर को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगेगी। वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूर कर फाइल वापस उसे भेज दी है। पिछले काफी समय से मामला वित्त विभाग के पास लटका हुआ था।
यह होगी चयन प्रक्रिया
मल्टीटास्क वर्कर्स की भर्ती के जो पद आवेदन के आधार पर भरे जाएंगे, उसके लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी। कमेटी में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक, सचिव शामिल होंगे। स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष को सदस्य बनाया जाएगा। स्कूल और ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर विज्ञापन की कापी लगाई जाएगी। इसमें बताया जाएगा कि स्कूल में इस पद को भरा जा रहा है। अभ्यर्थियों को खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के पास सादे कागज पर आवेदन करना होगा। साक्षात्कार के कुल 30 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसमें घर से स्कूल की दूरी से लेकर, दिव्यांग, एससी, एसटी, ओबीसी व बीपीएल कोटे के आवेदक को तीन अंक तय किए गए हैं। बेरोजगार परिवार के सदस्य को भी तीन मिलेंगे।