शिमला : राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी हिमाचल के सह मीडिया इंचार्ज एन के पन्डित ने भाजपा से पूछा है कि प्रदेश के मुखिया जनता को ये बताएँ कि रामपुर में पकड़ी गई शराब कि गाड़ियां किसकी थी क्या भाजपा पैसे और शराब के दम पर चुनाव जीतेगी ???
मीडिया इंचार्ज एन के पन्डित ने सरकार से पूछा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ी गई शराब कि गाड़ियों के क्या एक्साइज परमिट थे अगर नहीं तो फिर उनके खिलाफ एक्साइज नियम के तहत कौन से थाने में मामला दर्ज हुआ मुख्यमन्त्री इस पर जनता को जरूर बताएँ !
एन के पन्डित ने कहा कि भाजपा को सामने अपनी हार दिख रही है इसलिए वो शराब और पैसे का सहारा ले रहे है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री को मालूम है कि सोफी हालत में कोई भी ब्यक्ति भाजपा को वोट नहीं डालेगा इसलिए वो हिमाचल प्रदेश के लोगों को शराब के नशे में बेहोश करके वोट हासिल करना चाहते है पर शायद वो भूल गए कि प्रदेश में महिला वोटर भी काफी संख्या में है !
राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार को कटघड़े में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार कि नीतियों से कोई भी वर्ग खुश नहीं है महँगाई बेरोजगारी गृहणी किसान बागवान सब परेशान है वो भाजपा सरकार को अपने वोट रूपी हथियार से 440 वोल्टेज करंट का झटका भाजपा को देंगे !उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में इतनी अंधी हो चुकी है कि उसको महँगाई दिखती ही नहीं हमेशा कांग्रेस और नेहरू को आखिर बीजेपी कब तक कोसती रहेगी !
राहुल प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को खुली चुनौती दी है कि महँगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है और 2 नवंबर को बीजेपी शून्य पर आउट होगी !
बहुचर्चित गुड़िया रेप-मर्डर केस में चंडीगढ़ की CBI कोर्ट ने IG जहूर एच जैदी समेत 8 पुलिस अधिकारियों को दोषी करार दिया, दोषियों को 27 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी
शिमला : हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित गुड़िया रेप-मर्डर केस में हिरासत में लिए गए युवक की हत्या के मामले में...
Read more