शिमला : पुलिस ने भुट्टी (कुमारसैन) व मेहंदी (रोहड़ू) में दो अलग अलग स्थानों पर नशे की खेप बरामद की है। इन मामलों में पुलिस ने भुट्टी में दो व मेहंदी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस ने भुट्टी (कुमारसैन) में गश्त के दौरान दो लोग 81 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गएआरोपियों में दीवान सिंह, गांव झायरा, पीओ निशानी तेह. निरमंड जिला कुल्लू और जगत सिंह गांव : जूडी, पीओ : निशानी तेह. निरमंड जिला कुल्लू शामिल है। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कुमारसैन थाना में एनडी एंड पीएस अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है।
इसी प्रकार, नई सब्जी मंडी मेहंदी (रोहड़ू) के पास पुलिस ने अरुण मेहता गांव मेहंदी पीओ और तहसील रोहड़ू के कब्जे से 1.43 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया है। पुलिस ने रोहड़ू थाना में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इन दोनों मामलों में पुलिस आगे की जांच कर रही है तथा ये जानने का प्रयास कर रही है कि इन्होंने ये नशे की खेप कहाँ से खरीदी थी और कहां बेचने जा रहे थे।