कांगड़ा : जिला कांगड़ा में देहरा पुलिस ने रानीताल-मुबारिकपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चरस की खेप सहित एक तस्कर को धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। वहीं आरोपी चरस की खेप कहां से लेकर आया था और कहां ले जा रहा था पुलिस गहनता से पूछताछ करने वाली है।
जानकारी अनुसार देहरा पुलिस ने रानीताल-मुबारिकपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मानगढ़ में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान कांगड़ा की ओर से स्कूटी पर सवार होकर एक युवक आया जिसे पुलिस ने जांच के लिए रुकवाया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 115 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने पुष्टि की है।