शिमला: हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के जुन्गा में एक युवक ने धारदार हथियार से अपनी 55 वर्षीय मां की हत्या कर दी और अपने भाई को भी घायल कर दिया। ( Son kills mother in junga, Shimla, Himachal Pradesh) पुलिस ने 34 वर्षीय आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने नशे की हालत में अपनी मां की हत्या की है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे की असली वजह क्या है? इसका पता तो जांच के बाद ही चल पाएगा।
जानकारी के अनुसार यह वारदात रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। जब शिमला के साथ लगते क्षेत्र जुन्गा के ढूंढ गांव का निवासी रामेश्वर नशे की हालत में अपने घर पहुंचा। वहां उसकी किसी बात को लेकर अपनी मां से बहस हो गई। तभी उसने धारदार हथियार से अपनी मां की हत्या कर दी। इस दौरान बीच बचाव कर रहे अपने भाई पर भी आरोपी ने हमला किया। जुन्गा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जुन्गा से एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारा कर लिया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
कांग्रेस देश को गुमराह करना बंद करे, ‘विकसित भारत रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन’ से आएगा क्रांतिकारी बदलाव : जयराम ठाकुर
बोले, पहले की तरह 90:10 अनुपात की तर्ज पर मिलेगा हिमाचल को लाभ, कार्यदिवस बढ़ाने से भी पहाड़ी राज्य को...
Read more









