शिमला: हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के जुन्गा में एक युवक ने धारदार हथियार से अपनी 55 वर्षीय मां की हत्या कर दी और अपने भाई को भी घायल कर दिया। ( Son kills mother in junga, Shimla, Himachal Pradesh) पुलिस ने 34 वर्षीय आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने नशे की हालत में अपनी मां की हत्या की है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे की असली वजह क्या है? इसका पता तो जांच के बाद ही चल पाएगा।
जानकारी के अनुसार यह वारदात रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। जब शिमला के साथ लगते क्षेत्र जुन्गा के ढूंढ गांव का निवासी रामेश्वर नशे की हालत में अपने घर पहुंचा। वहां उसकी किसी बात को लेकर अपनी मां से बहस हो गई। तभी उसने धारदार हथियार से अपनी मां की हत्या कर दी। इस दौरान बीच बचाव कर रहे अपने भाई पर भी आरोपी ने हमला किया। जुन्गा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जुन्गा से एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारा कर लिया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
देश भर संग हिमाचल में सुशासन दिवस व वीर बाल दिवस, प्रदेश के 171 मंडलों में होंगे श्रद्धांजलि कार्यक्रम
भाजपा के कार्यक्रम सुशासन दिवस व वीर बाल दिवस को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली हैशिमला : भाजपा प्रदेश महामंत्री...
Read more