शिमला : शिमला के विकास खण्ड ठियोग की ग्राम पंचायत क्यारटू में उप-प्रधान पद हेतु लोकेन्द्र सिंह पुत्र हिरा सिंह ग्राम लणु, डा. कथोग, तह. ठियोेग, जिला शिमला तथा विकास खण्ड नारकण्डा की ग्राम पंचायत मलैण्डी के उप-प्रधान पद के लिए अनुपमा पत्नी सुनील सिंह, गांव घेती, डा. फराल, तह. कुमारसैन, निर्विरोध चुने गए
इसके अलावा विकास खण्ड जुब्बल-कोटखाई की ग्राम पंचायत सरस्वती नगर के वार्ड सदस्य वार्ड नं.-2 (खौणी 1) के लिए पूनम रावत पत्नी कुशल रावत, गांव खौणी, डा. हाटकोटी, तह. जुब्बल, जिला शिमला, विकास खण्ड ननखड़ी की ग्राम पंचायत देलठ के वार्ड सदस्य वार्ड नं.-6 (नागाधार-1) महेन्द्र सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह, गांव नागाधार, डा. देलठ, तह. ननखड़ी, जिला शिमला तथा विकास खण्ड मशोबरा की ग्राम पंचायत ढली के वार्ड सदस्य वार्ड नं.-1 (लम्बीधार) निशा ठाकुर पत्नी इन्द्रपाल सिंह, गांव टिला, डा. ढली, तह. व जिला शिमला सदस्यों को निर्विरोध चुना गया है।
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने अधिसूचना जारी कर बताया कि जिला शिमला की ग्राम पंचायतों के उप-निर्वाचन सितम्बर, 2021 के निर्वाचनों के परिणाम हिमाचल प्रदेश पंचायती राज नियम 1994 के नियम 75(5) प्रावधान के अनुसार संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा ये उपचुनाव परिणाम घोषित किए गए हैं।
नौणी और एचआईएल ने भारत में प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने के लिए साझेदारी बनाई
सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी और हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड्स लिमिटेड (एच.आई.एल.) ने भारत में प्राकृतिक खेती...
Read more