मंडी : हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की नवगठित राज्य कार्यकारिणी (2021 – 24) के समक्ष हिमाचल प्रदेश सकूल प्रवक्ता संघ जिला बिलासपुर के प्रवक्ताओं की मुख्य मांगो को उठाया। राज्य प्रैस सचिव बलवंत ठाकुर ने बताया कि इन मुख्य मांगो में स्कूल प्रवक्ताओं के हितों को सुरक्षित करना, पालमपुर में मुख्य्मंत्री द्वारा की गई घोषणा को पूरा करवाना , पुरानी पेंशन योजना को बहाल करवाना, नया वेतनमान अतिशीघ्र लागू करवाने, नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता प्रदान करना, अनुबंध काल को 3 साल से घटा कर 2 वर्ष करना, 2010 के बाद नियुक्त प्रवक्ताओं की वेतन विसंगतियों को दूर करवाना, पुरानी 4-9-14 को बहाल करना, वाईस प्रिंसिपल को भत्ता प्रदान करना , हर जिला पर एक पद साइंस कंसल्टेंट सृजित करना, एम फिल पी एच डी प्रवक्ताओं को विशेष वेतन वृद्धि प्रदान करना, स्कूली प्रवक्ताओं को कॉलेज में प्रोमोशन कोटा प्रदान करना आदि मांगो को प्रमुख रूप से उठाई गई। इस अवसर पर ज़िला बिलासपुर के अध्यक्ष नरेश ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश कौंडल, राज्य संयुक्त सचिव विकास चौहान, ज़िला संयुक्त सचिव बाबू राम, राज्य वेब सचिव सुशील चंदेल, राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रेम सिंह, संजीव कौशल, यश पाल , राजेन्द्र गौतम ,अरुण बाला सहित 150 प्रवक्ता साथी उपस्थित रहे।
हिमाचल में तुर्की के सेब आयात पर लगे प्रतिबंध, पाकिस्तान को ड्रोन देने से नाराज, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद्र से उठाई मांग
शिमला : भारत-पाक संघर्ष के बीच तुर्की के सेब इंपोर्ट पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। कांग्रेस के...
Read more