हिमाचल की जनता को मनीष सिसोदिया ने दी शिक्षा की गारंटी, बौखलाहट में भाजपा सरकार ने डलवाई सीबीआई की
पूरे देश में आप के बढ़ते जनाधार से डबल इंजन की सरकार घबराई,केंद्रीय एजेंसियों का दुरप्रयोग कर अपना रही तानाशाही रवैय
शिमला : आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हिमाचल में आप के बढ़ते जनाधार और हाल में मनीष सिसोदिया द्वारा हिमाचल में शिक्षा की गारंटी देने के बाद भाजपा सरकार पूरी तरह बौखलाई है। इसलिए भाजपा की डबल इंजन सरकार ने साजिश के तहत मनीष सिसौदिया के घर सीबीआई की रेड की।आप अध्यक्ष ने बताया,अभी दिल्ली के शिक्षा मॉडल की गूंज पूरे विश्व में है और अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी कल,फ्रंट पेज पर आप के शिक्षा मॉडल और मनीष सिसोदिया के काम की तारीफ करते हुए उन्हें बेहतरीन शिक्षा मंत्री बताया। आप के शिक्षा को लेकर बेहतर विजन और काम की तारीफ अब पूरी दुनिया कर रही है लेकिन भाजपा इसी बौखलाहट में आ गई और वो केंद्रीय एजेंसियों का दुरप्रयोग कर मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई रेड करवा रही जो इनकी तानाशाही को दिखाता है। आप अध्यक्ष ने कहा,आम आदमी पार्टी बीजेपी के ऐसे किसी भी हथकंडे से डरने वाली नहीं है,वो सीबीआई का स्वागत करती है पहले भी कई बार सीबीआई, ई डी रेड हुई लेकिन कुछ नहीं मिला,इस बार भी कुछ नहीं मिलेगा. लेकिन भाजपा के इस साजिश ने भाजपा की छोटी मानसिकता सबके सामने लाकर रख दी जिसे पूरा देश समझ रहा है। उन्होंने बताया अभी,दो दिन पहले ही मनीष सिसोदिया ने हिमाचल की जनता को शिक्षा की पहली गारंटी दी। जिससे प्रदेश में “आप” की लोकप्रियता बढ़ रही है। भाजपा इसे रोकना चाहती है और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। आम आदमी पार्टी किसी से डरने वाली नहीं है। भाजपा की डबल इंजन सरकार को इस तानाशाही रवैए का जवाब जनता आगामी विधानसभा चुनावों में देगी। हिमाचल में ‘आप’ की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से पहले मोदी ने सत्येंद्र जैन पर रेड करवाया और अब मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड करवा रहे हैं। पहले भी आप के 40 विधायकों पर केस दर्ज किए लेकिन सब बरी हुए। आम आदमी पार्टी को ईमानदारी का सर्टिफिकेट अदालत से मिलता है। आम आदमी पार्टी सीबीआई रेड का स्वागत करती है और निष्पक्ष जांच चाहती है।
पूरे विश्व में “आप” के शिक्षा मॉडल की गूंज,बीजेपी बौखलाहट में करवा रही सीबीआई रेड
सुरजीत ठाकुर ने कहा कि मनीष सिसोदिया को शिक्षा क्रांति लाने के प्रयासों से अब भाजपा बुरी तरह से डर गई है। पिछले कल ही न्यूयार्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर खबर छपी की भारत शिक्षा क्रांति की ओर बढ़ रहा है। जिससे आम आदमी पार्टी का नाम देश दुनिया में फैल रहा है। आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घरबाकर भाजपा की डबल इंजन सरकार अब तानाशाही रवैया अपना कर आम आदमी को दबाने का प्रयास कर रही है लेकिन आम आदमी पार्टी और आम जनता बीजेपी के मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी।उन्होंने कहा, भाजपा अपने तानाशाही रवैए से 1975 के जैसे आपातकाल लगाना चाहती है। लेकिन यह तानाशाही ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है। जनता इस जनविरोधी और तानाशाही सरकार को जल्द उखाड़ फेंकेगी।
बीजेपी के तानाशाह रवैए से ना हम डरने वाले, न रुकने वाले, चलता रहेगा केजरीवाल का विकास मॉडल,जनता आप के साथ
सुरजीत ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार ने इससे पहले भी मनीष सिसोदिया पर कई केस दर्ज किए हैं, उनमें कुछ नहीं निकला है। सीबीआई की इस रेड में भी कुछ निकलने वाला नहीं है। जनता के बीच फिर साबित होगा कि आम आदमी पार्टी कट्टर देशभक्त और ईमानदार पार्टी है। आम आदमी पार्टी का लक्ष्य देश को नंबर वन बनाना है। हम उसी राह पर चल रहे हैं और भाजपा सरकार से डरने वाले भी नहीं हैं और आगे बढ़ने से रुकने वाले भी नहीं हैं। सुरजीत ठाकुर ने कहा कि सीबीआई और ईडी में हिम्मत नहीं है कि वह भाजपा नेताओं पर रेड डाले। यदि शराब को लेकर सही में जांच करनी है तो गुजरात में करनी चाहिए जहां पर जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है।जहां लाखों करोड़ों के ड्रग्स पकड़े जा रहे,जहां शराबबंदी होने के बावजूद भी शराब माफियाओं का खुला खेल चल रहा,जिसको बीजेपी के कुछ नेता संरक्षण दे रहे हैं।उन्होंने पूछा अगर वाकई शराब को लेकर रेड मारनी थी तो,क्यों नहीं गुजरात में बीजेपी नेताओं पर सीबीआई,ईडी या किसी एजेंसी ने जांच की ? जांच इसलिए नहीं होती क्योंकि वहां बीजेपी के सरकार है। उन्होंने कहा,मोदी को डर सिर्फ केजरीवाल से लगता है क्योंकि केजरीवाल जी ने इंडिया नंबर वन लॉन्च किया और केजरीवाल जी को ना सिर्फ दिल्ली और पंजाब बल्कि पूरे देश से समर्थन मिला। सबसे बड़ी बात ‘आप’ को केजरीवाल जी को हिमाचल और गुजरात में लोगों का भरपूर समर्थन और प्यार मिल रहा है। जिससे भाजपा बुरी तरह घबराई हुई है भाजपा को हिमाचल और गुजरात में हार का डर सता रहा है। पहले भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर सीबीआई का छापा करवाया गया था लेकिन कुछ नहीं मिला. मनीष सिसोदिया पर भी इससे पहले कई केस हुए लेकिन कुछ नहीं निकला. ‘आप’ के 40 विधायकों को जेल में डाला लेकिन कुछ नहीं मिला भाजपा जितने मर्जी चाहे उतनी सीबीआई ईडी या एजेंसियों के छापे करवा ले. हम उनका स्वागत करते हैं. आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है पहले भी कुछ नहीं मिला था आगे भी कुछ नहीं मिलेगा।