सोलन : हिमाचल प्रदेश में जिला सोलन के अर्की में दिल्ली के टैक्सी चालक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरमीत सिंह निवासी हाउस नंबर 412 न्यू दिल्ली के रूप में हुई है, जो यहां दिल्ली से सवारियों को लेकर पहुंचा था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टैक्सी में सवार लोगों ने बताया कि वह दिल्ली से अर्की गुरमीत सिंह की टैक्सी लेकर आए थे।
अचानक उनके टैक्सी चालक की तबीयत बिगड़ गई और वह उसे अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान गुरमीत सिंह की मौत हो गई। उधर जब परिजनों को इस बाबत जानकारी मिली तो वह तुरंत अर्की पहुंचे। परिजनों ने बताया कि गुरमीत सिंह की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी।
उन्होंने उसे अर्की जाने से बहुत मना किया, लेकिन गुरमीत सिंह नहीं माना। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि इलाज के दौरान दिल्ली के एक टैक्सी चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने परिजनों और टैक्सी में सवार लोगों के बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है।