शिमला : हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा के पुलिस थाना ज्वालामुखी के तहत देर रात कथोग के दरेकलाहड़ गांव में 35 वर्षीय व्यक्ति लेखराज ने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। लेखराज मेहनत मजदूरी करता था तथा नियमित नशे का आदी था। ज्वालामुखी पुलिस ने मृतक के स्वजनों के बयान कलमबद्ध करके शव कब्जे में ले लिया है। जिसका आज सिविल अस्पताल देहरा में पोस्टमार्टम किया जाएगा।
मृतक के स्वजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात लेखराज काम से लौटकर अपने कमरे में चला गया। उसने भीतर से कमरा बंद कर लिया, काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो स्वजनों ने कमरा खोलने के लिए आवाजें दीं। लेकिन लेखराज ने कोई जवाब नहीं दिया। थक हारकर स्वजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो लेखराज पंखे से झूल रहा था।
इसकी सूचना स्थानीय पंचायत को दी तथा पुलिस को सूचित किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही ज्वालामुखी पुलिस मौके पर पहुंची तथा सारे घटनाक्रम की जानकारी लेकर बयान दर्ज किए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश तेज कर दी है। लेखराज का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।