शिमला : हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, जिसने प्रदेश के लोगों की चिंताओं को बड़ा दिया है। राज्य में आज कोरोना पॉजिटिव के 1975 नए मामले आए। सबसे अधिक पॉजिटिव मामले जिला शिमला में आये हैं। यहां पर आज कोरोना के584 नए मामले आये हैं। इसी तरह सोलन में 387, कांगड़ा में 220 व ऊना में कोरोना के 210 नए मामले आए। आज लाहौल स्पीति को छोड़ कर हिमाचल के सभी जिलों में कोरोना के नए मामले आये हैं। लाहौल स्पीति जिला में कोरोना का एक भी मामला नहीं आया। प्रदेश में कोरोना से एक मौत भी हुई है। सोलन जिला में एक 35 वर्षीय युवक की दुखद मौत हुई है।
इसी के साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 9529 पहुंच गई है। कल तक ये आंकड़ा 10 हजार को पार कर जाएगा।