शिमला: देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.रविवार कोआईजीएमसी में कोरोना से करीब तीन माह बाद एक 16 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। इसी साल 7 जनवरी को बच्चे को कोरोना का पहला टीका लगा था। यह बच्चा शिमला के लोअर चक्कर का रहने वाला था और बीते 14 जनवरी को बच्चे का मोटरसाइकिल पर एक्सीडेंट हो गया था। आज बच्चे का ऑपरेशन किया जाना था। जिसके लिए पहले बच्चे का कोरोना टेस्ट करवाया गया और बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे तुरंत कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
रविवार को हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 1076 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 624 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 16 वर्षीय बच्चे समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,874 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 43 हजार 365 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 28 हजार 454 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।