शिमला : हिमाचल प्रदेश में स्कूल खुलने के साथ छात्र लगातार कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। राज्य में एक बार फिर से 47 विद्यार्थियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसमें कांगड़ा जिले में 23, ऊना आठ, हमीरपुर आठ, बिलासपुर 5, मंडी दो और कुल्लूमें एक विद्यार्थी की कोरोना पॉजिटिव आई है। 27 सितंबर को प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद से 24 अक्तूबर तक कुल 191 से अधित विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं। 145 अभी सक्रिय मामले हैं। शनिवार को हमीरपुर के बड़ा स्कूल के आठ विद्यार्थियों और एक स्टाफ सदस्य पॉजिटिव आया है। नौ मामले आने के बाद स्कूल को आगामी दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूल में बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना अध्यापकों ने प्रधानाचार्य प्रेम शर्मा को दी थी।
उधर, शनिवार को प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आठवीं से 12वीं कक्षा में 61 फीसदी विद्यार्थियों ने हाजिरी भरी। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या में कुछ कमी दर्ज हुई है। शनिवार को आठवीं कक्षा में 59 फीसदी, नौवीं में 62, दसवीं में 62, 11वीं में 58 और बारहवीं कक्षा में 62 फीसदी विद्यार्थियों ने स्कूलों में आकर नियमित कक्षा लगाई। करीब सवा दो लाख विद्यार्थी बीते कई दिनों से स्कूलों में रोजाना कक्षाएं लगा रहे हैं।
आम लोगों के बाद अब ठेकेदारों पर मार, टैंडर डॉक्यूमेंट की कीमत में भारी बढ़ौती, देखिए…
शिमला: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पहले सरकार ने आम लोगों की जेब पर बोझ डालते हुए बसों का किराया...
Read more