शिमला : जिला शिमला के ग्रामीण इलाकों को नशे की चपेट में ले लिया है। रोजाना ही पुलिस शहरों से ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी नशेड़ियों व नशे के कारोबारियों को दबोच रही है, बावजूद इसके इसमें कमी होने का नाम नहीं ले रहा है।
ताज़ा मामले जिला के खोलीघाट, दत्तनगर व शिमला शहर के हैं जहां पर पुलिस ने नशे की खेप के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहला मामला रामपुर में ननखड़ीके खोलीघाट का है। यहां पर गश्त के दौरान पुलिस ने 30 वर्षीय सचिन श्याम निवासी खोलीघाट, पीओ जाहू, तह. नानखारी, जिला. शिमला, से 3.49 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
दूसरा मामला रामपुर के दत्तनगर का है। दूध संयंत्र के पास दत्तनगर में गश्त के दौरान पुलिस ने 27 वर्षीय पूरन लाल निवासी गांव जियारा, पीओ निशानी, तह. निरमंड, की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 7.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
तीसरा मामला शिमला शहर के लालपानी का है। पुलिस ने एमसी ओल्ड गारबेज कंट्रोल, लालपानी के पास 20 वर्षीय रोहित तोमर निवासी वीपीओ कोटि धीमान, तेह रेणुका, जिला सिरमौर जो वर्तमान में अंजी बावड़ी, विकासनगर, शिमला में रह रहा है से 25.06 ग्राम चरस बरामद किया।पुलिस ने तीनों मामलों में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 20 व 21 के तहत मामला दर्ज किया है।