मुद्दों से भटका रही है भाजपा
प्रदेश भाजपा में लीडरशिप का पता नहीं
सीएम मात्र चेहरा, फैसले लेते हैं कोई और
चार सालों के कार्यो का श्वेत पत्र जारी करे सीएम जयराम
शिमला : कांग्रेस के प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश चौहान ने भाजपा पर चुनावों के दौरान मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया तथा कहा कि भाजपा को कांग्रेस फोबिया हो गया है। इसलिए वह जमीनी मुद्दों से लोगों को भटका रहे हैं तथा महंगाई व बेरोजगारी के लिए भी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है जबकि भाजपा केंद्र में 7 साल से व प्रदेश में 4 सालों से सरकार में है। वह आज शिमला में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अपनी खामियों को छुपाने के लिए ऐसे मुद्दों को उठा रहे हैं, जिनका आम लोगों से सरोकार नहीं है। होना तो यह चाहिए था कि भाजपा नेता अपनी प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताने, लेकिन उनके पास उपलब्धि के नाम पर बताने को कुछ नहीं है। कोरोना काल में भृष्टाचार के कारण राजीव बिंदल को अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देना पड़ा। इन दिनों बेरोजगारी व महंगाई सबसे बड़ा मुद्दे हैं। कोरोना काल में लोगों की नोकरियां चली गई व कारोबार समाप्त हो गए, लेकिन सरकार ने राहत नहीं दी। इसके उल्ट महंगाई से लोग त्रस्त है। भाजपा नहीं चाहती कि ये मुद्दे उठे। इसलिए वह असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रहे हैं लेकिन जनता उनके भहकावे में नहीं आने वाली है।
उन्होंने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी असल मुद्दे हैं तथा भाजपा को इसका जवाब देना ही होगा, क्योंकि इन का सरोकार आम लोगों से है तथा कांग्रेस इन्हें जोर शोर से उठाएगी।
चौहान ने प्रदेश भाजपा सरकार तथा संगठन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा को कांग्रेस की दीक्षा , नेतृत्व और नीति की चिंता छोड़ केंद्र देश तथा प्रदेश में भाजपा सरकार ने केवल निजी करण पर ही ध्यान केंद्रित किया हुआ है । कांग्रेस के बजाय भाजपा में ख़ेमे बाजी चरम पर है भाजपा कई गुटों में बट कर रह गई है भाजपा पहले यह स्पष्ट करें कि भाजपा किसके कहने पर कार्य करती है मुख्यमंत्री खेमा अलग है , अनुराग धूमल खेमा अलग है , नड्डा खेमा अलग है या आर एस एस के कहने पर कार्य होते हैं ।
उन्होंने कहा कि भाजपा में लीडरशिप का पता नहीं है। प्रदेश में चेहरा जयराम का है लेकिन फैसले कोई ओर ले रहा है। इसी के चलते कोटखाई में चेतन बरागटा का टिकट कटा, यदि फैसला मुख्यमंत्री लेते तो उनका टिकट नहीं कटता।
चौहान ने कहा कि किसान सड़कों पर है। यदि किसान किसानी नहीं करेगा तो क्या करेगा। इसलिए प्रधानमंत्री को किसानों से बात कर समस्या का हल करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व को उपचुनावों में अपनी हार का आभास हो गया है। इसलिए वह नहीं चाहते कि असल मुद्दे उठे। लेकिन प्रदेश की जनता जानती है। इसलिए भाजपा नेता बताए कि उनकी सरकार ने 4 साल में कितने काम किये हैं।। कितना रोज़गार दिया। बागवानों को क्या किया। लेकिन इनके पास कहने को कुछ नहीं है।
चौहान ने उपचुनावों को सेमीफ़ाइनल करार दिया तथा कहा कि इसके परिणाम 2022 के आम चुनावों का ट्रेंड साबित होगा। उन्होंने उपचुनावों में चारों सीटें जितने का दावा किया।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बगावत की बीमारी भाजपा में है। अर्की में या अन्य स्थानों पर यदि कोई नाराज़ है उसे मनाने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस के नेतृत्व नीति और दिशा पर जो सवाल उठाया है तो यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि कांग्रेस के पास नेता भी है नीति भी है और कांग्रेस की अपनी दिशा भी है आज के समय कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता एक नेता के रूप में निष्ठा और लगन से चुनावों में कार्य कर रहा है । प्रदेश सरकार ने 4 वर्षों में हाशिये पर लाकर प्रदेश को ला छोड़ा है तथा जनता के कोरोना के बाद के बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी आज के समय अहम मुद्दों है । कोरोना के चलते लोगों की नौकरियां चली गई छोटे धंधे चौपट हो हो गए अभी वहीं महंगाई की बात की जाए तो पेट्रोल डीजल 100 के पार आज इस उज्जवल योजना कि प्रदेश सरकार चर्चा करती है सिलेंडर हजार के पार पहुंच चुका है रोहित दिनचर्या की चीजों के दाम सातवें आसमान को छू रहे हैं यह प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह दो अहम मुद्दों पर चर्चा करें और देश एवं प्रदेश की जनता को बढ़ती महंगाई तथा बेरोजगारी से निजात दिलाई जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से चार साल के कार्यो को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग कीधड़ों में बंटी है भाजपा