मसूड़ों के दर्द का शर्तिया इलाज
आजकल लोग मसूड़ों के दर्द से परेशान है। मसूड़ों में दर्द के कारण न तो अच्छी तरह से कुछ खाया जा सकता है और न ही पीया। इस कारण लोग गर्म व ठंडा खाने व पीने से परहेज करते हैं। लेकिन घर पर दंत मंजन तैयार कर मसूड़ों के दर्द का शत प्रतिशत उपचार किया जा सकता है। मंजन तैयार करने के लिए कुल 6 पदार्थों की आवश्यकता होती है, जो आसानी से पंसारी के पास मिल जाते हैं।
मंजन के लिए हल्दी, सेंधा नमक, फिटकरी भस्म, बबूल की छाल व नीम की पत्तियां प्रत्येक 100-100 ग्राम तथा 20 ग्राम लौंग लें। इन सभी को बारीक पीस कर पाउडर तैयार करे। पाउडर बनाकर इसे एक जार में रखें। ऐसे में आपका मंजन तैयार है। इस मंजन को सुबह व शाम मसूड़ों पर लगाए तथा कुछ देर के लिए रहने दें। उसके बाद पानी से अच्छी तरह से कुल्ला कर साफ करें। कुछ दिन प्रयोग करने पर आप मसूड़ों के दर्द से आराम महसूस करेंगे। इस बात का ध्यान रखें कि इस मंजन को सीलन वाली जगह पर न रखें।
निदेशक (कार्मिक) एसजेवीएन अजय कुमार शर्मा ने सीएसआर के तहत प्राचीन कोठी का शिलान्यास किया
शिमला: एसजेवीएन के निदेशक (कार्मिक) एवं अध्यक्ष, एसजेवीएन फाउंडेशन अजय कुमार शर्मा ने 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस परियोजना क्षेत्र में विभिन्न...
Read more