शिमला : हिमाचल प्रदेश में शनिवार को अधिकांश क्षेत्रों में मौसम आंशिक रूप से साफ बना रहा। इस दौरान धूप खिली जिससे लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिली। शिमला में दोपहर बाद आसमान में हल्के बादल छाने लगे। हालांकि अभी लोगों को बारिश-बर्फबारी से निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में कल से फिर बारिश-बर्फबारी होगी जिससे तापमान में और गिरावट आएगी।
पांच व छह दिसंबर को राज्य में भारी हिमपात व बारिश हो सकती है। हालांकि इस दौरान बारिश-बर्फबारी को लेकर किसी भी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं हुआ है। वही, पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी के बाद प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।