शिमला : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर शिमला में गायक ठाकुर आर.के. रवि के वीडियो एल्बम देश पुकारे मोदी का नाम हिमाचल पुकारे फिर जय राम का विमोचन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गायक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस वीडियो एल्बम के माध्यम से आम लोगों में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि ऑडियो-वीडियो संदेश संप्रेषण का प्रभावी माध्यम होता है।
इस वीडियो एल्बम को ठाकुर आर.के. रवि द्वारा कलमबद्ध किया गया है। वह गांव मोइन, जिला कुल्लू के निवासी हैं। इस एल्बम का निर्माण नरेश चौहान ने किया है। इस वीडियो एल्बम का यूट्यूब लिंक https://youtu.be/YOuiFTzUIAQ है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभासीष पंडा व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी एस.पी. सिंह भी उपस्थित थे।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन ने हासिल किया अक्तूबर 2025 में 566.418 मिलियन यूनिट का दूसरा सर्वाधिक मासिक विद्युत उत्पादन का अभूतपूर्व कीर्तिमान
झाकड़ी: भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना, एसजेवीएन का 1500 मेगावॉट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन, राष्ट्र को...
Read more









