शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में बुधवार को भी समरहिल चौक पर फिर से एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। इस घटना में एबीवीपी के दो कार्यकर्ताओं को चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिती को संभाला और दोनों को गुटों को अलग कर दिया।
जानकारी के अनुसार, जब पुलिसकर्मी छात्रों को अलग-थलग कर रहे थे, उस वक्त एबीवीपी कार्यकर्ता पुलिस के साथ उलझे। क्यूआरटी के जवानों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तफ्तीश की जा रही है। शिमला के डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि सुबह के समय एचपीयू में दो गुटों में मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों को नामजद किया गया है और दोनों गुटों के करीब 10 छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि आखिर एचपीयू परिसर में तेज धारदार हथियार कहां से आए। पुलिस ने मंगलवार को कुछ हथियार भी बरामद कर लिए हैं। लेकिन आज सुबह कोई हथियार नहीं पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में एचपीयू प्रशासन की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है।
एचपीयू में हुई हिंसा के चलते परिसर में मौहाल तनावपूर्ण चल रहा है। परिसर को छावनी में तब्दील किया है। मंगलवार की तरह बुधवार को भी एबीवीपी और एसएफआई ने परिसर में प्रदर्शन किया और एक-दूसरे के खिलाफ जमकर आरोप लगाए। इस बीच पुलिस परिसर में शांति कायम करने में जुटी है. बिना चैकिंग के किसी को भी परिसर के भीतर जाने नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि ये हिंसा बुधवार सुबह को भड़की थी, जब लॉ डिपार्टमेंट के बाद दोनों छात्र संगठनों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें दो छात्रों को गंभीर चोटें आई थीं।
भाजपा के संगठनात्मक दृष्टि से नए मण्डलों के गठन हेतु समिति गठित
शिमला : भारतीय जनता पार्टी-हिमाचल प्रदेश प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना दिनांक 23.11.2024, के अंतर्जात भारतीय जनता पार्टी के...
Read more