शिमला : जिला के चौपाल में अभी अढाई घण्टे पूर्व सुबह करीब 9:30 बजे दिन केदी कनाहल सड़क पर एक मारूति कार HR दुर्घटना ग्रस्त हो कर केदी (दलटा नाला) सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार इस गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे, दोनों व्यक्ति ग्राम पंचायत घंटाडी के रहने वाले हैं, जिनके नाम पिऊष पुत्र भोपिन्द गांव बासवा डाकघर व तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 22 वर्ष तथा अक्षित शर्मा पुत्र जयलाल गांव कौंथाली डाकघर व तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 16 वर्ष मालूम हुए हैं । दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया है । दोनों युवकों को चोटे आई है, तथा हालत सामान्य बतलाए जा रहें हैं।
जानकारी अनुसार यह दोनों युवक अपने गांव घंटाडी से नेरूवा की और आ रहें थे और जैसे ही ये लोग कनाल सड़क से केदी मुख्य मार्ग पर पहुंचे तो गाड़ी नियन्त्रण होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी ।
आम लोगों के बाद अब ठेकेदारों पर मार, टैंडर डॉक्यूमेंट की कीमत में भारी बढ़ौती, देखिए…
शिमला: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पहले सरकार ने आम लोगों की जेब पर बोझ डालते हुए बसों का किराया...
Read more