शिमला : जिला में दो अलग अलग स्थानों से पुलिस ने नशे की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये खेप रोहड़ू व छोटा शिमला से बरामद की गई। पुलिस ने दोनों मामलों में एंड पीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार एचसी गुलाब सिंह ने अपने सहयोगी जवानों के साथ गश्त के दौरान रोहड़ू के लांबाखताल में गांव आंचल पीओ गुशाली चिरगांव जिला शिमला निवासी कमलजीत के कब्जे से 81 ग्राम चरस बरामद की। एचसी गुलाब सिंह मामले की जांच कर रहें है।
दूसरा मामला छोटा शिमला का है।छोटा शिमला थाना के तहत एएसआई रंजीत ने अपने सहयोगी जवानों के साथ फेयरव्यू छोटा शिमला में गश्त के दौरान संदीप कुमार वीपीओ समोली पुल तह रोहड़ू जिला शिमला, जो वर्तमान में अपना कॉटेज-2 कसुम्पटी शिमला में रहता है के कब्जे से 8 ग्राम चिट्टा / हेरोइन बरामद की। एएसआई रंजीत सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन के लिए सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म आरम्भ
शिमला : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों में...
Read more