पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में हमला हुआ है। एक शख्स ने उनके ऊपर मुक्का चलाया। हालांकि सीएम को चोट नहीं लगी है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। सीएम अपने निजी कार्यक्रम के तहत बख्तियारपुर पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि रविवार को सीएम नीतीश कुमार का काफिला बख्तियारपुर बाजार से होकर गुजरा तो वे एक जगह पर माल्यार्पण करने के लिए रुके। उसी दौरान एक शख्स ने उन पर हमला करने की कोशिश की। वह युवक अचानक पीछे से मुख्यमंत्री के पास पहुंचा और मुक्का मारने की कोशिश की। हालांकि सीएम की सुरक्षा में तैनात जवानों ने फौरन उस शख्स को पकड़ लिया। सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी युवक को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
सीएम नीतीश इन दिनों जन संवाद यात्रा पर हैं। वे बाढ़ संसदीय क्षेत्र
के कार्यकर्ताओं से रूबरू होने पहुंचे थे। शनिवार को धनरूआ के ससौना गांव में पहुंचे। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना इस दौरान कई महिलाओं ने शराबबंदी पर सवाल उठाए. महिलाओं ने उन्हें बताया कि स्थानीय थाना पदाधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं। गांव-गांव में शराब की बिक्री हो रही है। जनसंवाद यात्रा के दौरान कई लोगों ने जमीन से संबंधित वाद विवाद के निपटारे में आ रही समस्या के बारे में बताया। वहीं, कई लोगों ने धनरूआ के साई खेल मैदान में स्टेडियम, केंद्रीय विद्यालय और शहादत नगर में शहीद के नाम पर सड़क बनाने के अलावा कई सड़कों को पीडब्ल्यूडी से बनाने की मांग की है।