शांत रहने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने राजनीतिक विरोधियों पर जमकर बोले हमले
कहा कोरोना जैसे संवेदनशील मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे कांग्रेसी नेता
शिमला, 29 जुलाई :
आम तौर पर शांत रहने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने मण्डी दौरे में दौरान अपने राजनीति विरोधियों के खिलाफ आक्रम बने हुए हैं। उपचुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्री अपने विरोधियों को कतई भी बख्शने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं। अपने मण्डी जिले के करसोग विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने आज चुराग, माहुनाग, बग्सयाड़ व खील में जनसभाओं को संबोधित किया तथा विरोधी पार्टी कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमले बोले।
मुख्यमंत्री ने चुराग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता इस संवेदनशील मुद्दे का भी राजनीतिकरण कर रहे हैं। वे इस मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन प्रदेश के लोग भलीभांति जानते हैं कि संकट के इस समय में राज्य सरकार ने लोगों को समुचित सुविधाएं प्रदान कर महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं।
मुख्यमंत्री यहीं नहीं रूके। बग्सयाड़ में जनसभा को सम्बोधित करते हुए जय राम ठाकुर ने पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर आरोप लगाया कि वह प्रदेश सरकार के विरूद्ध अफवाहें फैलाकर जिला के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। प्रदेश के लोग कांग्रेसी नेताओं के झूठे हथकंडों से भलीभांति परिचित हैं और वे उनके बहकावे में नहीं आएंगे। कांग्रेसी नेताओं ने अपनी पार्टी को भी नहीं बख्शा और कोरोना महामारी के दौरान लोगों को मास्क और सैनेटाइजर वितरित करने के नाम पर 12 करोड़ रुपये का बिल बनाया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब देश में एक पीपीई किट का उत्पादन ही नहीं होता था लेकिन आज प्रतिदिन 15 लाख से अधिक पीपीई किट्स का उत्पादन किया जा रहा है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महोग और माहुनाग में बागवानी विस्तार अधिकारी के कार्यालय को खोलने, राजकीय उच्च विद्यालय काहना को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने और करसोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक की विधायक निधि से क्षेत्र की प्रत्येक महिला मण्डल को दस-दस हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने चुराग में विकास खण्ड खोलने की भी घोषणा की।
उन्होंने इस महामारी से दौरान बेहतर कार्य करने के लिए अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं जैसे चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सों, सफाई कर्मचारियों और पुलिस बल का आभार व्यक्त किया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार सुनिश्चित कर रही है कि महामारी के बावजूद विकास कार्य निर्बाध रूप से जारी रहें। प्रदेश सरकार का एकमात्र उद्देश्य राज्य का समग्र और समुचित विकास सुनिश्चित करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल देश का पहला धुआंरहित राज्य बना है जहां सभी घरों में गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं। गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत लगभग 3.17 लाख परिवारों का नि:शुल्क गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं। शगुन योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवारों की बेटियों को विवाह के समय 31 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भाजपा को समर्थन देने का आग्रह किया ताकि विकास की गति निर्बाध रूप से जारी रहे।
खील में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक का एक्सटेंशन कांउटर खालने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में खेल मैदान के लिए 10 लाख रुपये और सामुदायिक केन्द्र के निर्माण के लिए तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के छ: महिला मण्डलों के लिए 10-10 हजार रुपये की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को याद करते हुए उनके साथ अपनी मधुर स्मृतियों को साझा किया।
उन्होंने मूल माहुनाग मंदिर में पूजा-अर्चना की और लोगों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को इनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के चार महिला मण्डलों को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की।
जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मण्डी जिले के लोग भाग्यशाली हैं कि इस क्षेत्र का धरती पुत्र आज मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश का नेतृत्व कर रहा है।