कोविड-19 के कारण माता-पिता खोने वाले बच्चों का सहारा बने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर
शिमला, 8 अगस्त :
जिला मण्डी के जोगिन्द्रनगर के वार्ड-4 समलोट निवासी 12 वर्षीय अंशदीप व 17 वर्षीय सोफिया के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मद्दगार बनें।
जोगिन्द्रनगर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री से मिलने आए बच्चों ने उन्हें बताया कि उनके माता-पिता का कोविड महामारी के कारण निधन हो चुका है। उन्होंने बताया कि माता-पिता ही उनके परिवार का सम्बल थे। वर्तमान में उनकी आय का कोई साधन नहीं है, जिस कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर उनकी दयनीय हालत देखकर भावुक हो गए और मौके पर ही बच्चों को आर्थिक सहायता स्वरूप एक-एक लाख रुपये स्वीकृत कर दिए। उन्हांेने कहा कि कोरोना महामारी के कारण माता-पिता खोने वाले बच्चों की सरकार हर प्रकार से सहायता सुनिश्चित कर रही है ताकि बच्चों के जीवनयापन और पढ़ाई में कोई बाधा न आए।
दोनों बच्चों ने इस उदार आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।