शिमला : हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लगभग 30 करोड़ की लागत से बनने वाले विभिन्न भवनों के शिलान्यास करके संस्थान की गतिविधियों को नई दिशा देने में बहुमूल्य योगदान दिया। मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में 6 करोड़ की लागत से बनने वाले आधुनिक पुस्तकालय, 8.26 करोड़ की मिनी वैज्ञानिक प्रयोगशाला, 12.57 करोड़ के बहुद्देशीय भवन व 3.83 करोड़ की लागत से बनने वाले टाइप IV व V आवास भवनों का शिलान्यास किया। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर दो बार गृह मंत्रालय, भारत सरकार से राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने पर उत्कृष्ट संस्थान के रूप में ट्रॉफी मिलने पर बधाई दी। उन्होंने इस संस्थान को उत्कृष्ट प्रशिक्षण संस्थान बनाने में हिमाचल प्रदेश सरकार के पूर्ण योगदान का आश्वासन भी दिया और यह भी बताया कि संस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट बनाने में हिमाचल सरकार कोई कमी नहीं छोड़ेगी। गौरतलब है कि इस संस्था नें हजारों जवानों को प्रशिक्षण देकर समाज सेवा के लिए योग्य बनाया है तथा वर्तमान में इस संस्थान में अप्पर क्लास कोर्स, चालक प्रशिक्षण, कवायद व परीवीक्षाधीन उप निरीक्षक के लगभग 237 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। 15 अप्रैल से लगभग 100 जवान अप्पर क्लास कोर्स के लिए रिपोर्ट करेंगे। आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के संपूर्ण होने पर तकरीबन 1334 प्रशिक्षणार्थियों का मूलभूत प्रशिक्षण जून /जुलाई में आरंभ होगा । इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य बिमल गुप्ता,भा०पु०से० ने संस्थान के मूलभूत ढांचे को नई गति देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार व पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू का आभार प्रकट किया। संस्थान में कार्यरत महिला आरक्षियों ने उच्चतर वेतनमान प्रदान करने के लिए पुलिस महानिदेशक महोदय व प्रदेश पुलिस के समस्त आरक्षियों की ओर से मुख्यमंत्री महोदय का पुष्पगुच्छ देकर विशेष रूप से धन्यवाद किया।
लोक निर्माण मंत्री ने सुन्नी में आयोजित महिला सम्मेलन में की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत, जानिए क्षेत्र के लिए क्या क्या दी सौगात
*** कहा….सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाऐं चलाने के साथ-साथ उनकी की हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने...
Read more