शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक टैक्सी चालक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस थाना सदर में रोशन लाल पुत्र कुंदन लाल निवासी गांव चैडी पोस्ट ऑफिस क्यारकोटी तहसील व जिला शिमला हिमाचल प्रदेश ने लिखित शिकायत में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। अपनी शिकायत में उसने कहा कि वह टैक्सी नंबर HP01A 6547 का मालिक है। 31, अक्तूबर, 2021 को एक व्यक्ति जिसने अपना नाम Adv. राकेश कुमार बताया ने फोन पर कहा कि एक मरीज को घुमारवीं से शिमला ले जाना है, इस फोन के बाद वह शिमला से घुमारवीं के लिए रवाना हुआ। रास्ते में दाडलाघाट के पास उसे फोन कॉल पर 2 बोतल Mcdowel शराब की साथ लेकर आने को कहा गया। इसपर उसने 1140/-रु में शराब की बोतल खरीदी तथा कुछ देर बाद उसे फोन पर कहा गया कि यह सामान भराड़ीघाट में छोडे। जब वह घुमारवीं पहुंचा तो उपरोक्त व्यक्ति ने फोन पर कहा कि उसके पिता की मृत्यु हो गई है और वह वापस चला जाए, उसके किराये व खर्च किए रुपए 6140 की पेमेंट वह गूगल पे के माध्यम से कर देगा। कुछ दिनों के पश्चात उसने फोन करके अपने पैसे मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिया। बाद में उसे मालूम हुआ कि जिस व्यक्ति ने उसके साथ धोखाधड़ी की है उसका नाम दिलाराम निवासी दाडलाघाट है। इस शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 419, 420 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
एक सफल करियर का समापन और एक नई यात्रा की शुरू : मनोज, नाथपा झाकडी हाइडो पावर स्टेशन में रिटारमेंट समारोह
झाकडी : नाथपा झाकडी हाइडो पावर स्टेशन में आज तीन कर्मियों की सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमें चन्द्रमोहन...
Read more