शिमला : जिला के नेरवा में आज चौपाल-कुपवी आउटसोर्स कर्मचारियों की एक बैठक हुई। जिला शिमला आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष सुरेश की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में चौपाल-कुपवी आउटसोर्स इकाई की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इसमें सर्वसम्मति से सूर्य प्रकाश सिंगटा को अध्यक्ष तथा राकेश व हेमन्त को उपाध्यक्ष बनाया गया। इसी तरह अंकिता व पूनम चौहान को महासचिव, श्याम व रेखा शर्मा को सह सचिव तथा सुरेंद्र व प्रदीप को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
बैठक में सभी ने एक स्वर में निर्णय लिया कि 14 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में आउटसोर्स कर्मचारी मुख्यमंत्री से मिलने जाएंगे। याद रहे कि मुख्यमंत्री ने आउटसोर्स कर्मचारियों को 14 मार्च को मिलने का समय दिया है।
बैठक में शिमला कार्यकारणी के अध्यक्ष सुशील बेकटा व मुख्य सलाहकार संजय शर्मा भी उपस्थित रहे