शिमला : आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस टिकट के लिए एक चाय वाले ने आवेदन किया है।
उन्होंने शिमला शहरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लिए पार्टी टिकट मांगा है। वह गत 18 सालों से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के बाहर चाय बेच रहे हैं तथा पार्टी कार्यालय में डी.के. भाई के नाम से चर्चित हैं।डी.के. भाई का असल नाम देवेंद्र कुमार रत्तन है। हालांकि वह पिछले कई दशकों से संगठन के लिए काम कर रहे हैं। डी.के. भाई के टिकट के लिए आवेदन करने पार्टी कार्यालय के साथ-साथ शिमला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि जब चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो शिमला का विधायक क्यों नहीं।

वह 1982 से कांग्रेस के सदस्य हैं तथा कई पदों पर रह चुके हैं। वर्तमान में वह प्रदेश कांग्रेस शिमला शहरी के उपाध्यक्ष हैं। डी.के. भाई के अनुसार उन्होंने 1982 में शिमला शहर विधानसभा क्षेत्र के कृषणानगर वार्ड के युवा कांग्रेस के सदस्य के तौर पर कांग्रेस जोईन की। उसके बाद वह वार्ड के युवा कांग्रेस अध्यक्ष भी बने। इससे पहले वह युवा कांग्रेस कृषणानगर वार्ड के तीन बार सचिव, एक बार महासचिव व दो बार उपाध्यक्ष रहे। इसके बाद वह कांग्रेस की वार्ड कमेटी में भी दो बार सचिव, दो बार उपाध्यक्ष व एक बार मुख्य सलाहकार रहे हैं। साथ ही वह शिमला शहरी से दो बार सचिव तथा तीन बार उपाध्यक्ष रहे हैं। शिमला शहरी से पार्टी टिकट के लिए करीब 40 लोगों ने आवेदन किए हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने हर कार्यक्र्ता को टिक्ट के लिए आवेदन करने का मौका दिया है, जो पार्टी की बड़ी सोच को दर्शाता है। इस लिए उन्होंने भी पार्टी टिकट के लिए आवेदन किया है। वह शिमला के कृषणानगर वार्ड के लाल पानी के निवासी हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान जिसे भी टिकट देगा उसका वह समर्थन करेंगे।