शिमला: एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नन्द लाल शर्मा नेवर्चुअल माध्यम से(2x 660) 1320 मेगावाट के बक्सर ताप विद्युत संयंत्र की दूसरी इकाई के कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर परपरियोजना स्थल परनिदेशक(विद्युत), सुशील कुमार शर्मा तथा एसजेवीएन थर्मल प्रा. लिमिटेड(एसटीपीएल) के सीईओ संजीव सूद अन्यवरिष्ठद अधिकारियों सहित उपस्थित रहे।
इस अवसर परनन्द लाल शर्मा ने कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1320 मेगावाट के बक्सर थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला 9 मार्च 2019 को रखी गई। शर्मा ने यह भी बताया कि केंद्रीय विद्युत तथा एनआरई मंत्री आर. के. सिंह द्वारा परियोजना प्रगति की निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने सभी हितधारकों को निर्धारित समय सीमा से पहले परियोजना को कमीशन करने के लिए उत्साहपूर्वक कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया।
उन्होंने आगे अवगत करवाया किइस संयंत्र में दो इकाइयाँ है तथा पहली इकाई पर 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर लिया गया है । अल्ट्रात सूपर क्रिटिकल प्रौद्योगिकी के साथ 1320 मेगावाट (2×660 मेगावाट) के बक्समर थर्मल विद्युत संयंत्र को एसजेवीएन थर्मल प्रा. लि. (एसजेवीएन लिमिटेड की एक पूर्ण स्वालमित्वे वाली अधीनस्थक कंपनी) द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। संयंत्र में लगभग 11,000करोड़ रुपए का निवेश शामिल है। कमीशन होने पर संयंत्र 9828 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पा(दन करेगा। उन्होंुने भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित ‘’24×7पॉवर टू ऑल’’के लक्ष्य में योगदान करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संयंत्र के साथ संबद्ध प्रत्येाक व्य4क्ति को संयंत्र की प्रथम ईकाई की जून,2023 तथा द्वितीय इकाई की जनवरी,2024 तक कमीशनिंग की दिशा में सामंजस्यपूर्ण कार्य करना है।
एसजेवीएन की वर्तमान स्थापित क्षमता 2016.51 मेगावाट है तथाइस समय कंपनी का पोर्टफोलियो 11000 मेगावाट से अधिक है तथा वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 12000 मेगावाट एवं 2040 तक 25000 मेगावाट विद्युत उत्पादन करने के लिए प्रतिबद्ध है । एसजेवीएन ने ऊर्जा उत्पादन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज की है, जिसमें जलविद्युत, पवन, सौर तथा ताप विद्युत शामिल हैं। कंपनी की ऊर्जा ट्रांसमिशन के क्षेत्र में भी मौजूदगी है।
हिमाचल में फिर महंगा हुआ सीमेंट, जानिए कितने बड़े दाम….
भवन निर्माण हुआ महंगा, पांच रुपये बढ़े सीमेंट के दाम एक महीने में दूसरी बार बढ़ोतरी शिमला : हिमाचल प्रदेश...
Read more