ऊना : जिला ऊना में बिना वैक्सीनेशन के ही डबल डोज के सर्टिफिकेट जारी करने का मामला सामने आया है। इनमें मृतकों के नाम भी शामिल हैं। ऐसा ही एक मामला उपमंडल में अब देखने को मिला है, जहां पर एक मृतक महिला को डबल डोज का सर्टिफिकेट जारी कर दिया है, जबकि महिला की मौत करीब दो माह पहले ही हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की इस प्रकार की कार्यप्रणाली से हर कोई हैरान है।
उपमंडल के ब्रहमपुर की 60 वर्षीय सुदेश कुमारी को कोविड की पहली डोज 27 अप्रैल 2021 को लगी थी। वृद्धा की प्रथम डोज का सर्टिफिकेट बेटे के मोबाइल नंबर पर आया हुआ था। इसी बीच महिला की तबीयत बिगड़ गई और 21 अगस्त 2021 को मौत हो गई। मौत के अब करीब दो माह बाद बेटे के मोबाइल नंबर पर सुदेश कुमारी के दूसरी डोज लगने का मैसेज आ गया। जबकि उसकी माता को गुजरे दो माह हो गए।
मोबाइल पर माता की दूसरी डोज लगने का संदेश पाकर बेटा भी हैरान हो गया। ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या स्वास्थ्य विभाग दूसरी डोज के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के चक्कर में ऐसा कर रहा है या फिर कोई तकनीकी खामी है। बिना दूसरी डोज लगे सर्टिफिकेट जारी होने का ये कोई पहला मामला नहीं है। जिले में अनेकों केस ऐसे हैं, जहां पर बिना दूसरा टीका लगाए सर्टिफिकेट जारी हो रहे हैं। ऐसे में लोग अब असमंजस में पड़ गए हैं कि जब बिना खुराक लिए उन्हें सर्टिफिकेट मिल चुका है, तो फिर उन्हें दूसरी खुराक लगेगी या फिर नहीं।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमन शर्मा का कहना है कि विभाग मामले की जांच कर रही है
उन्होंने कहा कि तकनीकी खामी के चलते ऐसा हो रहा होगा। विभाग अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय
शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। मंत्रिमंडल...
Read more