मंडी : राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह मीडिया इंचार्ज एन. के. पन्डित ने आरोप लगाया कि महंगाई को रोकने में केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल रही है। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में केंद्र और हिमाचल सरकार पर तंज कस्ते हुए प्रदेश और देश में महँगाई कि तुलना प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी कि दाड़ी से कर दी ! उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आजकल मोदी कि दाड़ी बढ़ रही है ठीक उसी प्रकार देश में महँगाई भी लगातार बढ़ रही है, तथा केंद्र और हिमाचल सरकार महँगाई पर नियंत्रण पाने में बुरी तरह फेल साबित हुई है ! पन्डित ने कहा कि जब विकास के मसीहा और हिमाचल के दिलों में राज करने वाले पूर्व मुख्यमन्त्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह तब से राजनीति करते थे जब जय राम ठाकुर को राजनीति का ज्ञान तक नहीं था। इस लिये प्रदेश के मुखिया राजमाता प्रतिभा सिंह जी के बारे में अनाप सनाप टिपणी करने से पहले अपने गिरेबान में झांकते हुए 100 बार सोचें ! उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह साहित अर्की, कोटखाई, फतेहपुर में कांग्रेस कि ऐसी शानदार जीत होगी कि भाजपा सरकार कि बोलती बन्द होके भाजपा चारों खाने चित होगी ! पन्डित ने कहा कि आज भाजपा सरकार ने महँगाई और बेरोजगारी का तोफा देकर लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है जिसका खामियाजा तो भाजपा को उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा ! उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अब कुछ दिनों की है ! उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर वोटर अब कांग्रेस कि तरफ देख रहा है अब भाजपा को कारगिल तथा सेना के नाम पर वोट मिलने वाले नहीं है तथा कांग्रेस पार्टी ने एकजुट होकर मजबूत प्रत्याशी उतारे है और कांग्रेस पार्टी का मुख्या मुद्दा महँगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य है !