शिमला: हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के चौपाल में मंगलवार शाम भीषण आग में चार ढाबे जलकर राख हो गए हैं, जबकि सड़क पर खड़ी एक कार और मोटरसाइकिल भी चपेट में आ गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौपाल से लगभग 30 किलोमीटर दूर मढांह लाणी (जहां से चूड़धार के लिए पैदल रास्ता जाता है) समय करीब 6:30 बजे शाम चार ढाबों में अचानक आग लग गई। इन ढाबों के साथ सड़क पर एक ऑल्टो कार और एक मोटरसाइकिल भी खड़ी थी, जो आग की चपेट में आ गई है। ऑल्टो कार खजान सिंह ठेकेदार की बताई जा रही है। खजान सिंह जिला सिरमौर के शिलाई का रहने वाला है और चूड़धार मंदिर में ठेकेदारी का कार्य करता ह। वहीं, मोटरसाइकिल मालिक का अभी तक कोई पता नहीं चला है। जिन लोगों के ढाबों में आग लगी है उनके नाम श्याम सिंह गांव ठाणा पुलवाहल, प्रताप सिंह गांव ठाणा पुलवाहल, राकेश गांव हनल, गजटा सरांह शामिल है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
देश वासियों के अंतरात्मा का गीत और हर क्रांतिकारी का जय घोष था वंदेमातरम् : जयराम ठाकुर
देश की विरासत को संजोने और जन-जन तक पहुंचाने का मिशन प्रधानमंत्री ने बनाया आजादी की लड़ाई को आवाज देने...
Read more









