शिमला : हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के रोहड़ू में एक कार एचपी 10बी 3179, कलगांव के समीप कर गहरी खाई में गिर गई, जिससे चालक अंकुश निवासी टिक्कर गुजण्डली की अस्पताल ले जाते मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार 108 एम्बुलेंस के चालक प्रदीप कुमार को कॉल सेंटर से सूचना प्राप्त हुई कि एक कार मेलथि के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जैसे ही प्रदीप शालन के समीप पहुंचा तो कटलाह के डिपंल दत्ता ने उसे बताया कि कलगांव के समीप एक कार नम्बर एचपी 10बी 3179, दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसे अंकुश चला रहा था, जो घायल हो गया है। उसे एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल रोहड़ू ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल मदन कर रहा है।
एसजेवीएन ने डीपीई के सहयोग से सीपीएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के लिए दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया
शिमला: एसजेवीएन सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सहयोग से धर्मशाला में ‘केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध...
Read more