कांगड़ा : पुलिस थाना पंचरुखी के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत बंडू में शातिरों ने एक नहीं बल्कि चार घरों में सेंधमारी की। इस दौरान शातिर नकदी सहित सोने के आभूषण और बर्तन ले उड़े। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगता है लिहाजा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी अनुसार पुलिस थाना पंचरुखी के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत बंडू में शातिरों ने गीता देवी के घर सेंध लगाई। इस दौरान शातिर यहां से 5000 रुपए नकद व पीतल के बर्तन उड़ा ले गए। जिसके बाद प्रेम चंद के घर में चोरों ने हाथ साफ़ किया। यहां से शातिरों ने 20 हजार रुपए नकद, सोने की अंगूठी व बालियां उड़ा ली। इसके बाद चोर प्रेम चंद के घर पहुंचे और नकदी व बालियां उड़ा लीं। इसके अलावा कुलदीप कुमार के घर से 2.50 लाख रुपए सोने के झुमके, बालियां व नकदी चोरों ने उड़ाईं। वही पीड़ितों ने इस बाबत जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का सरकार पर हमला, बोले, सरकार के बड़े- बड़े चैलेंज और दावे फिर हवा-हवाई साबित हुए
दो साल के जश्न के दौरान मंच से बोले बड़बोले नेताओं के दावे का क्या हुआ नेता प्रतिपक्ष बोले, क्यों...
Read more