बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश में जिला बिलासपुर के घुमारवीं, सदर बिलासपुर मेंबहनुमान मंदिर के पास बकरोआ में हुई एक निजी बस (बस संख्या एचपी 55बी 5083) दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे इसमें सवार 14 लोग घायल हो गए। इनमें से 10 को 108 एंबुलेंस से बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया। बाकी को सीएच घुमारवीं में स्थानांतरित कर दिया गया। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बस में 35 यात्री सवार थे तथा ये दुर्घटना आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे हुई। बस सदर बिलासपुर से कोठीपुरा जा रही थी।
सफल हो रहा सरकार का प्रयास, बच्चें पहुंच रहे माता-पिता के पास….. जानिए बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया….
एक चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को भावी माता पिता को दत्तक ग्रहण करवाया अभी तक 21 बच्चों को दत्तक ग्रहण...
Read more