शिमला : मुख्यमंत्री ने बजट में पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके बाद अब जिलापरिषद अध्यक्ष को 15000 रुपए, उपाध्यक्ष को 10000 व सदस्य को 6000 रुपये मिलेंगे। इसी तरह पंचायत समिति में अध्यक्ष को 9000, उपाध्यक्ष को 6500 व सदस्य को 5500 रुपये मिलेंगे। पंचायत प्रधान को 5500, उप प्रधान को 3500 प्रति माह मानदेय व सदस्य को 300 रुपये प्रति बैठक मिलेंगे।
इसी तरह नगर निगम महापौर के मानदेय में 3000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब महापौर को 15000 रुपये मानदेय प्रतिमाह मिलेगा। इसी तरह उप महापौर को 10000, पार्षद को 6050 मानदेय मिलेगा। नगर परिषद अध्यक्ष का मानदेय बढ़ाकर 8000, उपाध्यक्ष का 6000 व पार्षद का मानदेय बढ़ाकर 3000 रुपये किया है।
वहीं नगर पंचायत प्रधान का मानदेय बढ़ाकर 6500, उप प्रधान का 5000 व सदस्य का मानदेय बढ़ाकर 3000 रुपये किया गया है सभी स्थानीय निकायों के जन प्रतिनिधियों के मानदेय में 500 रुपए से 4000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।