शिमला : राजधानी शिमला मे सेवा के लिए समर्पित धर्माथम संस्था वर्ष मैं दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है I इसी कड़ी मैं संस्था द्वार इस वर्ष का पहला रक्तदान शिविर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर किया गया I इसी अवसर पर संस्था ने अंग एवं उतक दान का भी आयोजन किया I शिविर मे शिमला से स्थानीय निवासी तथा बाहर से आये पर्यटकों सहित रक्तदाताओं ने भाग लिया I इस मौके पर 65 लोगों ने मतदान किया। इसके अलावा इस अवसर पर अंग दान के लिए दाता सामने आये I 15 लोगों ने अंगदान के लिए अपनी सहमति देते हुए इसके लिए फॉर्म भरे। अलमाइटी संस्था के बॉबी ने शिविर मे पधार कर रक्तदाताओं व अंगदाताओं का होंसला बढ़ाया I यह शिविर आई जी एम सी से डॉ अपूर्वा, सी एल कश्यप, अंकिता व प्रताप ठाकुर के सहयोग से पूर्ण हुआ I अंगदान के लिए आई जी एम सी से रामेश्वरी तथा नरेश कुमार का सहयोग रहा I संस्था की प्रधान डॉ निशा ने बताया कि ऐतिहासिक मैदान पर शिविर रखने का औचित्य यही है कि रक्त इकठ्ठा करने के साथ साथ लोगों मे इसके व अंगदान के प्रति जागरूकता भी लाई जा सके I उन्होंने संस्था की तरफ से नगर निगम का स्थान अनुमति के लिए धन्यवाद किया I संस्था की तरफ से ज्ञान चंद, भूपेंदर सेन, ध्रुव पंवार , रविंद्र सोढ़ी, विवेक, वीना, सुनीता चंदेल, ऐस आर चंदेल, वानी, विजय लक्ष्मी ने शिविर का सफल आयोजन किया I
एसजेवीएन ने डीपीई के सहयोग से सीपीएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के लिए दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया
शिमला: एसजेवीएन सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सहयोग से धर्मशाला में ‘केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध...
Read more