भाजपा के दो ही काम, एक विधायक खरीदकर सरकार गिराओ और दूसरा दोस्तों का कर्जा माफ करो आम आदमी पार्टी के 40 विधायकों को खरीदने के लिए 800 करोड़ कहां से आया, जवाब दें भाजपा नेता
सरकार गिराने के लिए अभी तक भाजपा ने खरीदे 277 विधायक, 5800 करोड़ कहां से आया, जवाब दें भाजपा नेता
विधायकों को खरीदने के लिए भाजपा सरकार लगाती है जनता पर टैक्स, महाराष्ट्र में विधायक खरीदने के लिए लगाया दूध, दही, आटा चावल पर टैक्स
शिमला : आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने शिमला में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सीधे मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि विधायकों को खरीदने के लिए भाजपा सरकार जनता पर टैक्स लगाती है। जिससे ही महंगाई बढ़ रही है। भाजपा सरकार के दो ही काम है, प्रदेशों में विधायकों को खरीदकर सरकार बनाओं और अपने दोस्तों का कर्जा माफ करो। इन कामों के लिए भाजपा सरकार को पैसों की जरुरत होती है, जिसके कारण टैक्स लगाया जाता है। महराष्ट्र में सरकार गिराने के लिए विधायकों को खरीदा गया और सरकार ने जनता के खाने पीने की चीजों दूध, दही, आटा और चावल पर टैक्स लगा दिया। सुरजीत ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेता जवाब दें कि विधायकों को खरीदने के लिए पैसा कहां से आता है। यह पैसा भ्रष्टाचार के माध्यम से आता है, जिसका बोझ जनता के ऊपर महंगाई के रुप में पड़ रहा है। जनविरोधी सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है, यह सत्ता के नशे में चूर दूसरों की सरकार गिराकर अपनी सरकार बनाने के लिए भ्रष्टाचार कर रही है। भाजपा ने गोवा,कर्नाटक, मध्यप्रदेश, असम मणिपुर, मेघालय और महाराष्ट्र की सरकार गिराई है।
आम आदमी पार्टी के 40 विधायकों को खरीदने के लिए 800 करोड़ कहां से आया, जवाब दें भाजपा नेता
सुरजीत ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में अपनी सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने का प्रयास किया। एक-एक विधायक को 20 करोड़ देने का ऑफर दिया। दिल्ली में भाजपा को सरकार बनाने के लिए 40 विधायकों की जरुरत थी। तो भाजपा बताए कि उसके पास 40 विधायकों को खरीदने के लिए 800 करोड़ रुपए कहां से आए। भाजपा जनता पर टैक्स लगाकर पैसा वसूलती है और भ्रष्टाचार कर विधायकों को खरीदती है। भाजपा के इस भ्रष्टाचार के कारण ही जनता महंगाई के बोझ तले दबी है और जनता का जीना मुश्किल हो गया है।
सरकार गिराने के लिए अभी तक भाजपा ने खरीदे 277 विधायक, 5800 करोड़ कहां से आया, जवाब दें भाजपा नेता
सुरजीत ठाकुर ने कहा कि मोदी के सत्ता के नशे के कारण भाजपा केवल एक ही काम कर रही है सरकार गिराने का। भाजपा जनता के पैसों से विधायकों की खरीद फरोख्त करके अबतक कई राज्यों में सरकार गिरा चुकी है महाराष्ट्र में सरकार गिरायी, गोवा में सरकार गिरायी, कर्नाटक में सरकार गिरायी, असम में सरकार गिरायी, मध्य प्रदेश में सरकार गिरायी, बिहार की सरकार गिरायी, अरुणाचल प्रदेश की सरकार गिरायी, मणिपुर की सरकार गिरायी, मेघालय की सरकार गिरायी। जनता बड़ी उम्मीद से एक सरकार चुनती है और भाजपा पैसो के दम पर विधायक खरीद के उस सरकार को गिरा देती है।भाजपा का सरकार गिराने का सभी जगह एक ही पैटर्न है, इन सभी राज्यों में CBI / ED की रेड का डर दिखाकर और खरीद फरोख्त करके भाजपा अबतक देशभर में 277 विधायकों को खरीद चुकी है।अगर एक विधायक की कीमत 20 करोड़ रुपए ही मान ली जाए तो भाजपा ने विधायकों को खरीदने के लिए अभी तक 5800 करोड़ खर्च किए हैं। जवाब दें कि भाजपा के पास विधायकों को खरीदने के लिए हजारों करोड़ रुपए कहां से आ रहा है। यह सब पैसा जनता की जेब से वसूल किया जा रहा है और इन पैसों को सरकार गिराने में भाजपा खर्च कर रही है। कांग्रेस के विधायक बिकने को तैयार हैं और भाजपा खरीदने को तैयार है। दोनों ही पार्टियों ने लोकतंत्र का मजाक बनाकर रख दिया है।
अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार के पांच मुद्दे बताये है और चुनौती दी है की अगर सच में आप भ्रष्टाचार के खिलाफ हो तो इनकी जांच कराके दिखाओ।
हाल ही में, प्रधानमंत्री ने लालकिले से अपने भाषण में लोगों से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सहयोग माँगा।तो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री जी को भ्रष्टाचार के पांच ज्वलंत मुद्दे बताये है और चुनौती दी है की अगर सच में आप भ्रष्टाचार के खिलाफ हो तो इनकी जांच कराके दिखाओ।
i) हिमाचल और गुजरात में युवा पेपर लीक से परेशान हैं, हिमाचल में हाल ही में पेपर लीक हुआ और बहुत बड़ा घोटाला हुआ लेकिन कोई सख्त कार्यवाही नहीं हुई मोदी जी अगर दम है तो हिमाचल चुनाव से पहले जो भाजपा के नेता इसमें शामिल है उन पर कार्यवाही करके दिखाओ
- गुजरात में 27 साल से भाजपा की सरकार मोदी जी अगर दम है तो गुजरात चुनाव से पहले किसी एक को जेल में डालकर दिखाओ। है।
ii) गुजरात में अबतक 22 हजार करोड़ का ड्रग्स मोदी जी के एक दोस्त के एक निजी पोर्ट से पकड़ा जा चुका है मोदी जी अगर दम है तो गुजरात चुनाव से पहले इनकी CBI /ED जांच कराके दिखाओ ।
iii) गुजरात में लोग जहरीली शराब पीने से अभी 50 से ज्यादा लोग मर गए, यह कारोबार भाजपा नेताओ की साठगांठ से चलता है , मोदी जी अगर दम है तो हिमाचल और गुजरात चुनाव से पहले इनकी CBI /ED जांच कराके दिखाओ ।
iv) बुंदेलखंड में प्रधानमंत्री एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था और उद्घाटन के पांचवे दिन एक्सप्रेस वे धंस गया, कोई सीबीआई जांच नहीं हुई, उल्टा उन्ही को और ठेके दे दिए, मोदी जी अगर दम है तो हिमाचल और गुजरात चुनाव से पहले इनकी CBI /ED जांच कराके दिखाओ ।
v) बड़े बड़े उद्योगपतियों का 10.72 लाख करोड़ रुपया माफ़ कर दिया है । ये वो अरबपति दोस्त हैं जिनसे भाजपा को चेक में चंदा मिलता है । इससे बड़ा भ्रष्टाचार क्यों होगा कि आप उद्योगपतियों के कर्जे माफ़ करो और बदले में वो आपका पार्टी फण्ड में चंदा दे , मोदी जी अगर दम है तो हिमाचल और गुजरात चुनाव से पहले इनकी CBI /ED जांच कराके दिखाओ ।